Kedarnath Road News: गंगोत्री धाम से केदारनाथ धाम जा रहे थे श्रृद्धालु, तभी हो गए वाहन के ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से बची जान…
राज्य के उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां गंगोत्री धाम के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए । तभी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे खड़े पिलर से टकराकर यात्रियों की जान बचाई। गनीमत यह रही कि कुछ श्रद्धालुओं को सिर्फ हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। यदि चालक अपनी सूझबूझ से गाड़ी को नहीं रोकते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि सभी श्रद्धालु गंगोत्री धाम के दर्शन करके केदारनाथ की ओर जा रहे थे।
(Kedarnath Road News)
यह भी पढ़ें- Someshwar news today अल्मोड़ा: नवविवाहिता की शादी के 10 दिन बाद मायके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के 24 तीर्थयात्री गंगोत्री धाम की यात्रा करके केदारनाथ की ओर जा रहे थे। तभी अचानक लंबगांव मोटर मार्ग तिलोथ स्थित एमडीएस स्कूल के समीप यात्रियों से भरे टेंपो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए जिससे उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई लेकिन चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए टेंपो ट्रैवलर को सड़क किनारे खड़े पिलर से टकरा दिया जिससे वाहन में सवार 24 यात्रियों की जान बच पाई। चालक इरशाद खान का कहना है कि जब गाड़ी के ब्रेक फेल हुए थे वह काफी घबरा गया क्योकि गाडी के आगे स्कूली बच्चे जा रहे थे जिनको बचाने के लिए गाड़ी को पिल्लर से टकरा दिया। जिस कारण यात्रियों की जान बच पाई। वही बड़ा हादसा होने से टल गया। वाहन में राजस्थान की 17 महिला एवं साथ पुरुष तीर्थयात्री शामिल थे।
(Kedarnath Road News)
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल Yashpal rawat daughter marriage: अब भाजपा नेता यशपाल रावत ने की बेटी की शादी रद्द