Almora Guldar Attack: सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, क्षेत्र में दहशत के साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म…
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले की खबर सुनने को मिलती है ऐसे ही एक और खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां लोअर माल रोड में एक अज्ञात व्यक्ति को गुलदार द्वारा घसीट कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इस खबर के बाद से जहां आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। वह घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम को सर्च अभियान चलाने पर किसी भी प्रकार का सुराग हाथ नहीं लग सका है। जिससे पूरे क्षेत्र में यह चर्चा भी हो रही है जहां आखिर गुलदार ने किस पर हमला किया।
(Almora Guldar Attack)
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: गाड़ी के सामने आ धमके दो खूंखार गुलदार छूटे पसीने देखें वीडियो
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा कोसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांडेखोला के निकट चल रहे सीवर लाइन निर्माण में कार्यरत ट्रैक्टर चालक सतवीर सिंह का कहना है कि बीती शाम वह पांडे खोला से खोल्टा की तरफ जा रहा था तभी उसने लोअर माल रोड पर गुलदार को एक अज्ञात व्यक्ति को घसीट कर जंगल की ओर ले जाता हुआ देखा उक्त सफेद रंग की शर्ट तथा नीली पेंट पहनी हुई थी जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को सूचित किया। जिसके बाद स्थानीय निवासी त्रिलोक चंद्र जोशी ने वन विभाग के कर्मचारियों को इस घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने एनडीआरएफ एवं पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान जारी किया डेढ़ घंटे के सर्च अभियान के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा । इसके बाद बारिश यहां अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान को रोक दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्य के अनुसार अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है।
(Almora Guldar Attack)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार, ग्रामीण को बनाया था निवाला