Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand Sanskrit board result declared jay papanai in 10th, Ajay kainthola became state topper in 12th. uttarakhand sanskrit board result
फोटो: क्रमश: जय पपनै, हल्द्वानी एवं अजय कैंथोला, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखण्ड)

उत्तराखण्ड

हरिद्वार

उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद रिजल्ट हुआ घोषित 10वीं में जय 12वीं में अजय बने प्रदेश टॉपर

uttarakhand sanskrit board result: बीते रोज घोषित किया उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने पूर्व मध्यमा 10वीं एवं उत्तर मध्यमा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, छात्र छात्राओं के खिले चेहरे…

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने का सिलसिला जारी है। सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा जहां बीते दिनों बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया वहीं आज 25 म‌ई को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है। इसी बीच बीते रोज उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से पूर्व मध्यमा 10वीं एवं उत्तर मध्यमा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पूर्व मध्यमा 10वीं में जहां हल्द्वानी के जय पपनै प्रदेश में सर्वाधिक अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया वहीं उत्तर मध्यमा इंटर में पौड़ी गढ़वाल के अजय कैंथोला ने प्रदेश टॉप किया है। इस संबंध में परिषद के सचिव डाॅ. वाजश्रवा आर्य ने बताया कि परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आठ अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रदेश के 25 केेंद्रों में हुई थी।
(uttarakhand sanskrit board result)
यह भी पढ़ें- Aadi Gupta ICSE Topper: उत्तराखण्ड टापर बने आदि, आल इंडिया लेवल पर हासिल की देश में दूसरी रैंक

बता दें कि दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल के छात्र जय पपनै को पूर्व मध्यमा 10वीं के परीक्षा परिणामों में जहां 437 अंक मिले वहीं दूसरे स्थान पर श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के छात्र अभिषेक मंमगाई रहे, जिन्होंने 436 अंक प्राप्त किए। 433 अंकों के साथ श्री भारती संस्कृत विद्यालय कनखल, हरिद्वार के छात्र सुबोध व्यास को 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल हुआ। बात उत्तर मध्यमा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की करें तो प्रदेश टॉपर अजय कैंथोला को 412 अंक प्राप्त हुए। अजय, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झांजण, पौड़ी गढ़वाल के छात्र हैं जबकि 411 अंकों के साथ श्रीस्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय स्वर्गाश्रम, पौड़ी गढ़वाल के छात्र सुधेश बडोनी, दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल के छात्र लोकेश चंद्र बडसिलिया ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्कृत महाविद्यालय देवप्रयाग,पौड़ी गढ़वाल के छात्र अमन भट्ट ने 409 अंक हासिल कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया।
(uttarakhand sanskrit board result)

यह भी पढ़ें- UK BOARD Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 25 तारीख को इतने बजे होगा घोषित

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top