Itbp sandeep Singh bhandari: मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे संदीप सिंह भंडारी, आईटीबीपी की 13 वीं बटालियन में थे कार्यरत, प्रेटोलिंग के दौरान पाई वीरगति…
सिक्किम से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी का एक जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान संदीप सिंह भंडारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुखद घटना से दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार तक उनके पैतृक गांव पहुंच सकता है।
(Itbp sandeep Singh bhandari)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र के खेतीगांव ज्वाल निवासी संदीप सिंह भंडारी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 13वीं बटालियन में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती सिक्किम में भारत चीन सीमा पर थी। बताया गया है कि बीते शाम जब वह ड्यूटी पर तैनात थे तो प्रेटोलिंग के दौरान एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उन्होंने वीरगति प्राप्त कर ली। जिससे वहां मौजूद आईटीबीपी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रविवार को आईटीबीपी के अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना संदीप के परिजनों को दी गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुमित के छोटे भाई भरत सिंह भंडारी भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं। शहीद संदीप अपने पीछे पत्नी गरिमा, 4 वर्षीय बेटे रूद्राक्ष एवं 10 वर्षीय बेटे आर्यन सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
(Itbp sandeep Singh bhandari)