lieutenant shubham Bhatt navy: नौसेना में ही कार्यरत हैं शुभम के पिता, बेटे की अभूतपूर्व उपलब्धि से हुए हर्षोत्साहित…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में राज्य के होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले शुभम भट्ट की, जो बीते दिनों केरल के एजीमाला में हुई पासिंग आउट परेड के दौरान बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय नौसेना का हिस्सा बन गए है। शुभम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(lieutenant shubham Bhatt navy)
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की मान्या ने उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा बढ़ाया प्रदेश का मान
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले शुभम वर्तमान में अपने परिजनों के साथ मुम्बई में रहते हैं। मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के जाख पुरान निवासी शुभम के पिता हरीश भट्ट भी भारतीय नौ सेना में कार्यरत है जबकि उनकी मां मोहनी भट्ट एक कुशल गृहणी है। बता दें कि शुभम ने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय मुंबई से की है। शुभम ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(lieutenant shubham Bhatt navy)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: जाखपंत की नमृता बनी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट परिजनों ने सजाएं सितारे