Almora ambulance accident: स्टीयरिंग लाक होने से हुआ हादसा, असंतुलित होकर पलटने के बाद सड़क से नीचे मकान की छत पर जा गिरी एंबुलेंस…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां रानीखेत में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस के एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क से पलटकर एक मकान की छत पर गिर जाने से एम्बुलेंस में सवार गर्भवती महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
(Almora ambulance accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में चलती रोडवेज बस के ब्रेक फेल चालक की सूझबूझ से बची 40 यात्रियों की जान
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के गंगोड़ा गांव निवासी एक गर्भवती महिला दीपा नेगी को बुधवार को पेट दर्द की शिकायत हुई। जिस पर उसके स्वजनों ने तुरंत 108 में इसकी सूचना देकर एंबुलेंस मंगाई। समय पर एंबुलेंस के पहुंचने पर गर्भवती महिला और तीमारदार के रूप में उसका एक परिजन उसमें सवार हुए। जिसके बाद एम्बुलेंस मौके से गोविंद सिंह महज राजकीय अस्पताल रानीखेत के लिए रवाना हुई। परंतु जैसे ही एंबुलेंस किलकोट गांव के पास एक मोड़ पर पहुंची तो एकाएक उसका स्टियरिंग लाक हो गया। जिस कारण जैसे ही चालक मोड़ काटने लगा तो एंबुलेंस असंतुलित होकर सड़क के नीचे मकान की छत पर जाकर पलट गई। वो तो गनीमत रही कि एंबुलेंस की रफ्तार धीमी थी अन्यथा हादसे का अंजाम और भी अधिक भयावह होता।
(Almora ambulance accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना बहन से मिलने गए भाई की छत से गिरने से मौत