उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना बहन से मिलने गए भाई की छत से गिरने से मौत
Pithoragarh latest news today: बहन के घर गए भाई की छत से गिरकर हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां अपनी बहन से मिलने उसके घर आए युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। बता दें कि युवक की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी निवासी 39 वर्षीय उमेद राम पुत्र कालूराम अपनी बहन से मिलने के लिए गैड़ाखाली आया हुआ था। जहां वह किसी काम से घर की छत पर चला गया।(pithoragarh latest news today)
तभी अचानक उमेद का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे जमीन पर जा गिरा। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आफताब आलम के अनुसार अस्पताल आने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर सब को परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
