Kamal kothari ITBP Pithoragarh: तीन माह पूर्व ही पत्नी का भी हुआ था निधन, मां की मौत के बाद अब मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का भी साया….
समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां गंगोलीहाट के आईटीबीपी में तैनात जवान का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है। मृतक जवान की पहचान कमल कोठारी के रूप में हुई है। बीते रोज जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ रामेश्वर घाट पर किया गया जहां उनके छोटे भाई तनुज कोठारी ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उमड़े विशाल जनसैलाब ने मां भारती के इस वीर सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
(Kamal kothari ITBP Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद अरविंद पार्थिव शरीर से लिपट बिलख पड़ी बेटी और पत्नी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के कोठेरा गांव निवासी कमल कोठारी पुत्र कौस्तुभानंद कोठारी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जबलपुर में थी। जहां बीते शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिस पर आईटीबीपी के अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। बता दें कि मृतक जवान कमल कोठारी की पत्नी गुड़िया का भी तीन माह पूर्व ही ब्रेन हेमरेज से निधन हुआ था। इस दुखद घटना से उनकी नौ साल की बेटी कृतिका और छह साल के बेटे कुनाल के सिर से मां के बाद अब पिता का साया भी उठ गया है। बताया गया है कि वह पिछले महीने ही अवकाश पर अपने घर आए थे। इसी महीने दो जून को वह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। उनके आकस्मिक निधन से उनकी बूढ़ी मां और अनाथ हुए दोनों मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
(Kamal kothari ITBP Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना में तैनात उत्तराखण्ड का लाल हुआ शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर