उत्तराखंड: पहाड़ में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान ने मचाई तबाही मलबे में दबे 2 लोग
Published on

By
समूचे प्रदेश में मंगलवार शाम को मौसम का भारी कहर देखने को मिला है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ही आंधी तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में जहां मंगलवार शाम को करीब 1 घंटे तक जोरदार बारिश हुई वहीं राज्य के चमोली जिले में तूफान की चपेट में आने से एक जेसीबी मलबे में दफन हो गई जिससे जेसीबी चालक सहित दो व्यक्तियों के मलबे में दबने की खबर सामने आ रही है उधर दूसरी ओर राज्य के अल्मोड़ा जिले में एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर जाने से सोमेश्वर कौसानी हाइवे पर यातायात बाधित हो गया है। दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमें मौके की ओर रवाना हो गई है।
(Uttarakhand thunder rain today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ से मैदान तक ढाया मौसम का कहर पेड़ गिरने से अधिवक्ता समेत तीन की मौत
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र में बारिश के साथ ही आंधी तूफान ने भयावह तबाही मचाई है। यहां आदिबदरी तहसील क्षेत्र के बेडी तल्ली मोटर मार्ग पर अचानक पहाड़ से भारी मलवा सड़क पर आ गिरा। जिससे वहां से गुजर रही जेसीबी बुरी तरह मलवे के ढेर में दफन हो गई। इस घटना में जेसीबी चालक के साथ ही एक अन्य व्यक्ति मलवे के ढेर में दब गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने दोनों व्यक्तियों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जो अभी भी जारी है। उधर दूसरी ओर अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर कौसानी हाइवे पर एक विशालकाय पेड़ के गिर जाने से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है। पेड़ के गिरने से न केवल सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया है बल्कि सड़क किनारे खड़ा ट्रेवलर भी इसकी चपेट में आ गया है। इससे कौसानी, गरूड़, ग्वालदम, बागेश्वर, सोमेश्वर, रानीखेत के साथ ही हल्द्वानी और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले लोग बीच रास्ते में फस गए हैं।
(Uttarakhand thunder rain today)
Uttarakhand Weather Forecast IMD: प्रदेशभर में आने वाले तीन दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज,...
Uttarakhand Weather Alert Tomorrow: उत्तराखंड में आज शनिवार से आगामी 7 मई मौसम में देखने को...
Uttarakhand weather Update IMD : उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड में...
Uttarakhand Weather News May: प्रदेश में एक बार फिर मौसम लेगा करवट, तेज हवाओं के साथ...
Uttarakhand weather news today: पर्वतीय जिलों में बारिश तो मैदानी जिलों में भी चल सकती है...
Uttarakhand weather rain alert: प्रदेश में आज फिर से मौसम लेगा करवट, जानें अगले दो दिन...