army bharti uttarakhand 2023: लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए होगा भर्ती रैली का आयोजन, शारीरिक दक्षता के साथ ही मेडिकल और दस्तावेजों का भी किया जाएगा परीक्षण…
बीते दिनों आयोजित हुई कुमाऊं रेजिमेंट की सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल एवं मेडिकल के लिए भर्ती रैली की तारीख घोषित हो गई है। बताया गया है कि एआरओ अल्मोड़ा के अंतर्गत रानीखेत के सोमनाथ मैदान में यह भर्ती रैली आगामी 20 जून से शुरू होगी। जो कि आगामी एक माह तक चलेगी। इस भर्ती रैली में राज्य के अल्मोड़ा ,बागेश्वर, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर के लिखित परीक्षा में सफल युवा अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इसके साथ ही समूचे उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों का सिपाही फार्मा एवं नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए भी चयन किया जाएगा।
(army bharti uttarakhand 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से शगुन बनी नीट यूजी परीक्षा में प्रदेश टॉपर कैंसर पर शोध करना है लक्ष्य
इस संबंध में सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के निदेशक भर्ती आदित्य कुमार मिश्रा ने बताया कि अग्निवीर की सभी श्रेणियों (सिपाही जीडी ,क्लर्क ,स्टोर कीपर ,टेक्नीशियन ,ट्रेडमैन दसवीं आठवीं), नर्सिंग असिस्टेंट तथा सिपाही फार्मा के चयन के लिए बीते दिनों आनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें चयनित हुए युवाओं के लिए भर्ती रैली आगामी 20 जून से 15 जुलाई 2023 तक कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के बदलाव के बाद यह पहली भर्ती रैली है। भारतीय सेना ने भर्ती रैली के नियमों में बदलाव करते हुए ऑनलाइन लिखित परीक्षा को भर्ती का पहला चरण बनाया है। जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों के शारीरिक एवं चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही शारीरिक परीक्षा तथा चिकित्सकीय जांच के मध्य उनके दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। बताते चलें कि इससे पूर्व तक सेना भर्ती में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अंतिम चरण में होती थी।
(army bharti uttarakhand 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अर्जुन रौतेला ने सीडीएस परीक्षा में हासिल की 123 वी रैंक बढ़ाया प्रदेश का मान