Mahima Upadhyay NEET Result: महिमा ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, बचपन से ही पढ़ाई में रही है अव्वल दर्जे की छात्रा…
बीते दिनों घोषित हुए नीट परीक्षा के परिणामों में उत्तराखण्ड के कई होनहार युवाओं और बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता अर्जित की है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने नीट परीक्षा क्वालीफाई कर ली है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली निवासी महिमा उपाध्याय की जिन्हें नीट परीक्षा में कुल 720 में से 611 अंक प्राप्त हुए हैं। महिमा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Mahima Upadhyay NEET Result)
बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर अपने माता पिता के साथ ही समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली महिमा के पिता हेमंत उपाध्याय व माता नीतू उपाध्याय दोनों शिक्षक हैं। देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में क्षेत्रवासी दीनदयाल उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में उनका परिवार नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में रहता है। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही महिमा उपाध्याय ने कक्षा 10 की परीक्षा में 95.4% अंक एवं कक्षा 12 में 96% अंक प्राप्त किये थे। महिमा ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है। बताते चलें कि महिमा के अंक काफी अच्छे हैं जिसके चलते उन्हें सरकारी कॉलेज आवंटित हो जाएगा।
(Mahima Upadhyay NEET Result)