Uksssc Junior Assistant result: भरत को जिलाधिकारी कार्यालय ऊधमसिंह नगर में मिली पहली तैनाती, आईटीबीपी में कार्यरत बड़े भाई को मानते हैं अपना आदर्श…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते दिनों घोषित किए कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2021 के परिणामों में भी राज्य के कई होनहार युवाओं ने सफलता अर्जित कर सरकारी नौकरी हासिल की है। जिनमें भरत सिंह सुयाल भी शामिल हैं। जी हां… मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के कधारी (लाखतोली) गांव निवासी भरत सिंह सुयाल पुत्र जगदीश सिंह ने कनिष्ठ सहायक 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Uksssc Junior Assistant result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भुवन भट्ट ने सिडकुल में नौकरी के दौरान की तैयारी उत्तीर्ण की कनिष्ठ सहायक परीक्षा
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में सामाजिक कार्यकर्ता दीन दयाल उपाध्याय ने बताया कि मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के कधारी (लाखतोली) गांव निवासी भरत सिंह सुयाल पुत्र जगदीश सिंह ने कनिष्ठ सहायक 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण है। जिसके पश्चात उनका चयन जिलाधिकारी कार्यालय ऊधमसिंह नगर में कनिष्ठ सहायक के पद पर हुआ है। उन्होंने बताया कि भरत ने लोअर PCS की मुख्य परीक्षा भी उत्तीर्ण की है,जिसका अभी इंटरव्यू होना बाकी है। भरत अपना आदर्श अपने बड़े भाई नरेंद्र सुयाल को मानते हैं, जो वर्तमान में ITBP में कार्यरत हैं।
(Uksssc Junior Assistant result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: UKSSSC रिजल्ट घोषित गणाई के त्रिलोक चंद्र पंत ने उत्तीर्ण की कनिष्ठ सहायक परीक्षा