Uttarakhand JEE-Advanced result: एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं प्रियांशु, जेईई-एडवांस के परीक्षा परिणामों में आल इंडिया लेवल पर हासिल की 2307वीं रैंक…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हाल ही में घोषित हुए आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के परिणामों में भी राज्य के कई युवाओं ने सफलता अर्जित की है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन आईआईटी में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के प्रियांशु चौहान की, जेईई-एडवांस के परीक्षा परिणामों में आल इंडिया लेवल पर 2307वीं रैंक हासिल की है। प्रियांशु की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Uttarakhand JEE-Advanced result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के यश रावत ने उत्तीर्ण की जेईई-एडवांस परीक्षा, देश में हासिल की 127वीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले की गजा नगर पंचायत के गौंसारी वार्ड निवासी प्रियांशु चौहान ने आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रियांशु के पिता मकान सिंह चौहान जहां गजा में रेडीमेड गार्मेंट्स की दुकान चलाते हैं वहीं उनकी मां राखी देवी एक कुशल गृहणी है। बताते चलें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गजा स्थित शिखर स्कॉलर्स एकेडमी से प्राप्त करने वाले प्रियांशु ने माध्यमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल से प्राप्त की है। प्रियांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(Uttarakhand JEE-Advanced result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कौशल पाण्डेय ने उत्तीर्ण की नीट व जेईई-एडवांस परीक्षा बढ़ाया प्रदेश का मान