Himani Joshi IIT : उत्तराखंड की हिमानी जोशी ने उत्तीर्ण की जेईई मेंस और जेईई एडवांस परीक्षा
Published on
By
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर राज्य के सुविधा विहीन पर्वतीय क्षेत्रों के वाशिंदों ने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर अनेकों बार यह साबित कर दिखाया है कि पहाड़ों में भले ही अभी भी कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव हों परंतु यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको पहाड़ की एक और ऐसी ही होनहार प्रतिभा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने आईआईटी जेईई एडवांस के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के नदेड़ा गांव निवासी हिमानी जोशी की, जिन्होंने जेईई-एडवांस परीक्षा के परिणामों में एडवांस में अखिल भारतीय स्तर पर 1155 वीं रैंक हासिल की है। हिमानी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(HIMANI JOSHI IIT MAINS)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से पति पत्नी दोनों एक साथ बने एसडीएम, पूनम और विपिन पंत को बधाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के नदेड़ा गांव निवासी हिमानी जोशी ने आईआईटी जेईई परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिमानी के पिता गोविंद बल्लभ जोशी मेहनत मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाते हैं। परिवार की इन विषम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने कभी हिमानी की पढ़ाई में कमी नहीं आने दी। इसके लिए उन्हें गांव घरों में फेरी तक लगानी पड़ी। हिमानी ने भी पिता की इस कड़ी मेहनत को जाया नहीं जाने दिया और अपने कठिन परिश्रम एवं लगन के बलबूते न केवल इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की बल्कि बीटेक करने के बाद जेईई मेंस में निन्यानवे फ़ीसदी तथा एडवांस में अखिल भारतीय स्तर पर 1155 वीं रैंक हासिल कर चंपावत एवं पिथौरागढ़ जिले की प्रथम छात्राओं की सूची में अपना नाम भी दर्ज कराया। अब वह दिल्ली या चेन्नई से आईआईटी करने के बाद गूगल के क्षेत्र में काम करने करना चाहती है।
(HIMANI JOSHI IIT MAINS)
Uttarakhand nikay chunav public holiday : आगामी 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में रहेगा अवकाश, संशोधित...
pharmacist Kusumlata Rudraprayag accident: रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, चली...
Rishikesh badrinath Highway accident today: दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ 26 वर्षीय युवक, ट्रक की चपेट...
Rishikesh murder case today: ऋषिकेश में झाड़ियों में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, क्षेत्र...
38th National Games Uttarakhand: 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलो का...
Vandana Kataria sports stadium: हरिद्वार के स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम हॉकी की पूर्व कप्तान वंदना कटारिया...