Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Shriya & Ria thapliyal of Rudraprayag got success. Shriya became an officer in Air Force and Ria selected in IIT. Shriya Ria thapliyal
फोटो: रिया थपलियाल एवं श्रिया थपलियाल रूद्रप्रयाग - देवभूमि दर्शन

उत्तराखण्ड

रूद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग की दो बहनों ने बढ़ाया प्रदेश का मान एक वायु सेना में बनी अफसर तो दूसरी IIT में चयनित

Shriya Thapliyal Ria thapliyal: भारतीय वायु सेना की तकनीकी शाखा में फ्लाइंग अफसर बनी श्रिया, बीते दिनों हुई पास आउट तो रिया का आईआईटी गुवाहाटी के लिए चयन….

राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली इन बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराने जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की ऐसी ही दो होनहार सगी बहनों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन के बलबूते सफलता अर्जित कर न केवल अपने माता पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि राष्ट्रीय फलक पर समूचे उत्तराखण्ड का मान भी बढ़ाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के पोखरी (रतूड़ा) गांव निवासी श्रिया थपलियाल और रिया थपलियाल की। बता दें कि श्रेया थपलियाल जहां भारतीय वायु सेना की टेक्निकल शाखा में फ्लाइंग अफसर बन गई है वहीं उनकी बहन रिया का चयन आईआईटी गुवाहाटी में डिजाइन के मास्टर कोर्स के लिए हुआ है। श्रिया और रिया की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Shriya Thapliyal Ria thapliyal)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: संदीप ने सेना में तैनात होकर की तैयारी उत्तीर्ण कर ली एनडीए परीक्षा पहाड़ से की पढ़ाई

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में श्रिया और रिया के चाचा उमेश थपलियाल ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के पोखरी (रतूड़ा) गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि श्रिया और रिया के पिता नरेश थपलियाल जहां मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में फ्रेंच भाषा के प्रोफेसर तथा इंटरनेशनल अफेयर्स के सलाहकार के पद पर हैं वहीं उनकी मां नीतू थपलियाल, नोएडा के एपीजे स्कूल में शिक्षिका है तथा उनके दादा स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद थपलियाल, नई दिल्ली के सरकारी स्कूल से पीजीटी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। श्रिया ने जहां गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर से बीटेक की डिग्री हासिल की है वहीं रिया ने एन‌आईएफटी हैदराबाद से प्रोडक्ट डिजाइन की डिग्री हासिल की है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते रिया का चयन आईआईटी गुवाहाटी में हुआ है, जहां से वह डिजाइन में मास्टर्स की पढ़ाई करेंगी। श्रिया बीते 23 जून को वायुसेना अकादमी से पास आउट होकर टेक्निकल शाखा में फ्लाइंग अफसर बन गई है। आपको बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी भारत में डिजाइन की पढ़ाई में देश के सभी आईआईटी संस्थानो में अग्रणी माना जाता है। दोनों बहनों ने बताया कि उनकी उपलब्धियों के पीछे उनके दिवंगत दादा वाई.पी.थपलियाल के दिशानिर्देशों का श्रेय जाता है जो दिल्ली प्रशासन में सीनियर लेक्चरर थे।
(Shriya Thapliyal Ria thapliyal)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रानीखेत की भूमिका बनी भारतीय वायुसेना में अफसर, आप भी दें बधाई

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top