Kedarnath dham mobile news: मंदिर समिति ने पुलिस को भी लिखा पत्र, अधार्मिक क्रियाकलाप करने वाले लोगों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग…
बाबा भोलेनाथ के दरबार में यूट्यबर, ब्लागर एवं सोशल मीडिया प्रेमी युवाओं के बढ़ते आतंक को देखते हुए अब केदारनाथ मंदिर समिति एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। जी हां… लगातार आस्था से हो रहे खिलवाड़ एवं देवभूमि उत्तराखंड के स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं के आहत होने के चलते मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम परिसर में मोबाइल फोन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही रील्स, शाट्स, फोटो एवं वीडियो पर युवाओं द्वारा इस तरह का अभद्र व्यवहार किया जा रहा है जैसे केदारनाथ धाम एक पवित्र तीर्थस्थल ना होकर कोई पर्यटक स्थल हो। युवा न केवल यहां अपने प्रेमी प्रेमिकाओं के साथ प्रेमालिंगन कर रहे हैं बल्कि मंदिर के गर्भगृह में भी उल्टी सीधी हरकतें करने के साथ ही इसकी फोटो वायरल करने से भी नहीं हिचक रहे हैं। जिसको देखते हुए अब बद्री केदार मंदिर समिति सख्त कदम उठाने जा रही है।
(Kedarnath dham mobile news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के दो मंदिरो में ड्रेस कोड हुआ लागू ,शॉर्ट्स पर लगा बैन
इस संबंध में मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने मंदिर परिसर में लगातार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर पुलिस को पत्र लिखकर धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो / इंस्टाग्राम रीलस् बनाने वालों पर कठोर कार्रवाई की भी मांग की है। उधर दूसरी ओर इस मामले में केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह का कहना है कि फिलहाल प्रत्येक यात्री का मोबाइल स्वीच आँफ करने के बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है। जल्द ही मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
(Kedarnath dham mobile news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : अब केदारनाथ धाम में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण