Uttarakhand Roadways free travel: उत्तराखण्ड शासन के दिशानिर्देशों पर परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने जारी किया आदेश, 7 से 11 जुलाई तक अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा…
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी 9 जुलाई को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय भर्ती की लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। जी हां.. उत्तराखण्ड शासन ने सभी परीक्षार्थियों को उत्तराखंड रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने हेतु उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश जारी किए हैं। जिसके क्रम में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा देने के आदेश सभी डिपो सहायक प्रबंधकों को जारी कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर निःशुल्क यात्रा मुहैया कराई जाएगी।
(Uttarakhand Roadways free travel)
यह भी पढ़ें- अलर्ट मोड पर प्रशासन: बागेश्वर एवं चंपावत में भी कल बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र
उत्तराखण्ड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक परीक्षार्थियों को यह सुविधा आगामी 7 जुलाई से 11 जुलाई तक मिलेगी । इस सुविधा का लाभ न केवल प्रदेश के अंदर बल्कि एक जनपद से दूसरे जनपदों में जाने पर पड़ने वाले उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भी दिया जाएगा। बताया गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा हार्ड कापी के स्थान पर अपने मोबाइल से प्रवेश पत्र की शाफ़्ट कापी भी परिचालकों को दिखाई जा सकती है।
(Uttarakhand Roadways free travel)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में एक दिवसीय अवकाश घोषित बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र