Badrinath Road accident: बद्रीनाथ से यात्रियों को लेकर हरिद्वार की ओर जा रही थी बस, बीच रास्ते में ही हो गया यह हादसा…
समूचे उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। न केवल आसमां से आफत बरस रही है बल्कि भूस्खलन, बाढ़ आदि के कारण भी जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है वहीं यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ ही सड़क दुर्घनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसी एक खबर आज पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर से सामने आ रही है जहां बद्रीनाथ से हरिद्वार की ओर जा रही एक बस कौडियाला के एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई, जिससे मौके पर यात्रियों की चीख पुकार मच गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त बस में करीब 19 यात्री सवार थे। वो तो गनीमत रही कि बस खाई की तरफ नहीं पलटी, अन्यथा एक भयावह सड़क हादसा घटित हो सकता था, जिसका परिणाम काफी दुखद होता।
(Badrinath Road accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर जा रहे हैं जवान की रास्ते में गई जिंदगी परिजनों में मचा कोहराम
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इस संबंध में एसडीआरएफ द्वारा बताया गया है कि बस में 19 यात्री सवार थे,जिनमें से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया।अन्य सभी यात्री ठीक है। बस बद्रीनाथ से यात्रियों को लेकर हरिद्वार की ओर निकली थी। बताया जा रहा है घायल यात्री के सिर पर गंभीर चोट आई है।
(Badrinath Road accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नैनीताल यात्रा करने वाले ध्यान दें, रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा ये मार्ग