Nainital road accident today: नैनीताल भवाली हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, चालक ने तोड़ दिया दम, दो कर्मचारी घायल…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज नैनीताल भवाली हाइवे से सामने आ रही है जहां वन विभाग की एक गाड़ी के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार वन विभाग के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Nainital road accident today)
यह भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें: काठगोदाम देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनें हुई रद्द देखिए सूची
इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे वन विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक चालक की पहचान नारायण सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायलों में वन रक्षक राजेंद्र वर्मा और श्रमिक देवेंद्र कुमार शामिल हैं। अभी तक हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।
(Nainital road accident today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बीच रास्ते में पलटी यात्रियों से भरी बस एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन