Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Four train running from Kathgodam Dehradun cancelled today see list.Train cancelled today uttarakhand

उत्तराखण्ड

देहरादून

यात्रीगण ध्यान दें: काठगोदाम देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनें हुई रद्द देखिए सूची

Train cancelled today uttarakhand: स्टेशनों पर जलभराव के कारण रेलवे ने लिया निर्णय, 17 जुलाई तक चार ट्रेन रद्द….

ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। भारी बारिश के चलते स्टेशनों पर हुए जलभराव के कारण उत्तराखंड के देहरादून से चलने वाली 4 ट्रेनें 17 जुलाई तक रद्द की गई हैं। इसके साथ ही मुज्जफरपुर जाने वाली राप्ती गंगा 15 तथा देहरादून -काठगोदाम नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 जुलाई तक रद्द रहेगी।बता दे कि देहरादून से चलने वाली देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस और देहरादून सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस 17 जुलाई तक के लिए रद्द की गई है।देहरादून- अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस लक्सर आउटर लाइन से संचालित होगी तथा उपासना एक्सप्रेस देहरादून से रद्द की गई है लेकिन यह ट्रेन नजीबाबाद व रूड़की तक संचालित की जाएगी। इसके साथ ही देहरादून- नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 जुलाई को भी रद्द रहेगी।
(Train cancelled today uttarakhand)
यह भी पढ़ें- गढ़वाल: यात्री ध्यान दें, इन मार्गों पर रात 8 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

निरस्त की गई ट्रेनों की जानकारी कुछ इस प्रकार से है।
●मुरादाबाद से चलने वाली 25013 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 16 जुलाई निरस्त।
●काठगोदाम से चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 14 से 17 जुलाई तक निरस्त।
●देहरादून से चलने वाली 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 14 से 17 जुलाई निरस्त ।
●बनारस से चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस 15 से 17 जुलाई तक निरस्त।
●देहरादून से चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस 15 से 17 जुलाई तक निरस्त ।
●काठगोदाम से चलने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 14 से 16 जुलाई तक निरस्त।
●देहरादून से चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 14 से 16 जुलाई तक निरस्त।
●मुजफ्फरपुर को चलने वाली 15005 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 17 जुलाई को निरस्त।
●देहरादून से चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई को निरस्त ।
●गोरखपुर से चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 14 जुलाई को निरस्त।
●गुवाहाटी से चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 17 जुलाई को निरस्त।
●कामाख्या से चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 16 जुलाई को निरस्त रहेगी।
●श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- कामाख्या एक्सप्रेस 19 जुलाई को निरस्त रहेगी।
●16 एवं 17 जुलाई को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली की जगह मुरादाबाद से संचालित होगी।
●टनकपुर से 15 एवं 16 जुलाई को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली की जगह मुरादाबाद मे शार्ट टर्मिनेट होगी।
(Train cancelled today uttarakhand)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नैनीताल यात्रा करने वाले ध्यान दें, रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा ये मार्ग

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top