उत्तराखंड: टिहरी की काजल ने पटवारी पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड समेत उत्तीर्ण की 4 परीक्षाएं….
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में काजल ने बताया कि वह मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के कंडीसौड़ क्षेत्र के सुनार गांव की रहने वाली है। उनके पिता एक जौहरी है जबकि उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) थौलधार (टिहरी) से प्राप्त करने वाली काजल ने राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) छाम कंडीसौड़ से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है। काजल बताती है कि उन्होंने हाल ही में घोषित हुए चार प्रतियोगी परीक्षाओं राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी), पुलिस, क्लर्क और वन रक्षक के परिणामों में सफलता अर्जित की है। काजल वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में ज्वाइन कर चुकी हैं और हरिद्वार में उनकी ट्रेनिंग चल रही है। सबसे खास बात तो यह है काजल ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है।
(Kajal purshora tehri Garhwal)