Uttarakhand Electricity Bill rate: उत्तराखण्ड के लोगों को अब ज्यादा देना होगा बिजली का बिल, यूपीसीएल ने बढ़ाया अतिरिक्त फ्यूल सरचार्ज….
बढ़ती हुई महंगाई के बीच उत्तराखण्ड में उपभोक्ताओं की जेबों का बोझ बढ़ाने वाली एक खबर यूपीसीएल से सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड में एक बार फिर बिजली बिलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। बताया गया है कि जुलाई अगस्त एवं सितंबर माह में यूपीसीएल की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं 14 से 52 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा। जिससे बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि होने की पूरी उम्मीद है। इस संबंध में यूपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि गैस और कोयले से चलने वाले पॉवर प्लांट की बिजली महंगी होने के कारण फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया गया है।
(Uttarakhand Electricity Bill rate)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सीएम धामी का बड़ा ऐलान 3 माह बिजली बिल माफ….
आपको बता दें कि नए वित्तीय वर्ष से यूपीसीएल ने गैस व कोयले से बनने वाली बिजली महंगी होने पर हर तीन महीने में फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट (एफसीए) करने की व्यवस्था की है। हालांकि यूपीसीएल द्वारा अप्रैल से जून तक फ्यूल सरचार्ज माफ किया गया था। परंतु अब जुलाई से सितंबर माह के लिए यूपीसीएल ने 14 से 52 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त फ्यूल सरचार्ज वसूलने की घोषणा की है। बताया गया है कि बीपीएल उपभोक्ताओं से जहां 14 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा वहीं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 36 पैसे, कामर्शियल को 52 पैसे, सरकारी विभागों को 49 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल को 16 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अतिरिक्त फ्यूल चार्ज देना होगा।
(Uttarakhand Electricity Bill rate)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand electricity bill news: उत्तराखण्ड में अब हर महीने देना होगा बिजली का बिल, यूपीसीएल ने जारी किए आदेश