Connect with us
Uttarakhand: Harshita Budiyathi & Vishwajeet of haldwani won gold medal in National Taekwondo championship. National taekwondo championship

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के दो भाई बहनों ने नेशनल ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल बढ़ाया प्रदेश का मान….

National taekwondo championship: भाई बहन की जोड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल कर दिया रक्षाबंधन का खास उपहार….

रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के पवित्र त्यौहार के रूप में जाना जाता है। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि भाई बहन की एक जोड़ी ने अपनी काबिलियत के दम पर गोल्ड मेडल हासिल कर न केवल समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है बल्कि रक्षाबंधन की खुशियों में भी चार चांद लगा दिए हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं हर्षिता बुड़ियाठी एवं उनके भाई विश्वजीत बुड़ियाठी की, जिन्होंने मथुरा में आयोजित हुई ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
(National taekwondo championship)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की दो बहनों ने इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक बढ़ा प्रदेश का मान

आपको बता दें कि भाई बहन की यह जोड़ी, नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रामपुर रोड चांदनी चौक बल्यूटिया की रहने वाली है। दोनों हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल के विद्यार्थी हैं। इस संबंध में हर्षिता एवं विश्वजीत के कोच कमलेश तिवारी ने बताया कि बीते 27 अगस्त को मथुरा में आयोजित हुई अंडर- 14 वर्ग में हर्षिता ने गोल्ड मेडल हासिल किया है जबकि उनके भाई विश्वजीत ने अंडर-11 वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उनके पिता मोहन सिंह बुड़ियाठी व मां तनुजा बुड़ियाठी की खुशियों का ठिकाना नहीं है। उन्होंने इसे रक्षाबंधन का खास तोहफा बताया है।
(National taekwondo championship)

यह भी पढ़ें- Priyanka dangwal IIT kerala: उत्तराखंड की प्रियंका डंगवाल बनी गोल्ड मेडल के साथ केरल IIT टॉपर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!