Connect with us
Uttarakhand news: Richa Punetha, female professor of ramnagar degree college, goes missing. Richa punetha professor missing

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: डिग्री कॉलेज की महिला प्रोफेसर ऋचा पुनेठा हुई लापता शेयर करें ढूंढने में मदद करें

Richa punetha professor missing: परीक्षा ड्यूटी के लिए निकली थी ऋचा, रहस्यमय परिस्थितियों में हुई लापता….

उत्तराखंड से आए दिन किशोरियों एवं महिलाओं के लापता होने की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। वही आज ऐसी ही एक और खबर नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहां शनिवार की सुबह अपने घर से परीक्षा ड्यूटी के लिए निकली रामनगर महाविद्यालय की महिला प्रोफेसर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई।बता दे कि महिला के रहस्यमय परिस्थिति में गायब होने की खबर मिलने के बाद से परिजन व महाविद्यालय प्रशासन काफी परेशान है।वही इस संबंध में लापता महिला प्रोफेसर के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस द्वारा लापता महिला प्रोफेसर की तलाश शुरू कर दी गई है।
(Richa punetha professor missing)

यह भी पढ़ें- Good News: SBI में निकली 6160 पदों पर बंपर भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन…..

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रामनगर महाविद्यालय की महिला प्रोफेसर रहस्यमय परिस्थिति मे लापता हो गई। पिथौरागढ़ महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य नीलाम्बर पुनेठा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया कि उनका परिवार रामनगर के दुर्गापुरी में रहता है । उनकी पुत्री ऋचा पुनेठा रामनगर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।बता दे कि ऋचा पुनेठा की शनिवार को महाविद्यालय में परीक्षा मे ड्यूटी लगी थी जिससे उन्हें सुबह 8:30 बजे तक अपनी उपस्थिति की रिपोर्ट महाविद्यालय प्रशासन को देनी थी।लेकिन काफी देर तक ऋचा के कॉलेज ना पहुंचने पर कॉलेज प्रशासन ने ऋचा के कॉलेज न पहुंचने की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने ऋचा की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन ऋचा का पता नही चल पाया।
(Richa punetha professor missing)
यह भी पढ़ें- देहरादून में 5 से 8 सितंबर तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट सफर से पहले जरूर देख ले….

पुलिस के अनुसार महिला प्रोफेसर की अंतिम लोकेशन काशीपुर के चैती मंदिर के पास मिली है। पुलिस द्वारा महिला की खोजबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में उनका हुलिया कुछ इस प्रकार बताया गया है
कद: 4 फीट 11 इंच
उम्र: 46 वर्ष
रंग: साफ
हुलिया: हरे रंग का सूट साथ में बाग लिए हुए
परिजनों द्वारा आम जनमानस से भी अपील की गई है कि यदि प्रोफेसर रिचा पुनेठा उन्हें कहीं भी दिखती है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर सूचित करने की कृपा करें
8273980036
(Richa punetha professor missing)

यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून से लुधियाना का सफर होगा बेहद आसान हो रही हैं दो फ्लाइटें शुरू..

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!