DM Vandana Chauhan Audit: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण और विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण, जनता की समस्याएं सुनकर मौके पर ही दिए अधिकारियों को निर्देश….
बुधवार को नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान द्वारा विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। वही विभिन्न विकास परियोजनाओं का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।बता दे कि जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत मोतिनगर में निर्माणाधीन चिकित्सालय, एनएच द्वारा बनाए जा रहे फोरलेन सड़क निर्माण के कार्य, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में विगत दिनों गोला नदी से हुए भू-कटाव में होने वाले सुरक्षा कार्यों, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया गांव लछमपुर,आंगनबाड़ी केंद्र एंव ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्यों के अलावा अन्य सभी का अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया।
(DM Vandana Chauhan Audit) यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: रंग ला रहा DM वंदना का एक्सन 14 चौराहों तिराहों का होगा कायाकल्प डीपीआर तैयार
बताते चलें कि निरीक्षण के बाद डीएम ने गांव में जनसुनवाई करते हुए लोगो की शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया। ग्रामीणों की छोटी छोटी समस्याएं सामने आने पर जिलाधिकारी चौंक उठी, उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए पूछा कि अपनी शिकायत लेकर आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? उन्होंने भविष्य में इस तरह के लापरवाह पूर्ण रवैए को ना दोहराने से लिए भी अधिकारियों को सचेत किया। वहीं इस दौरान जंगली जानवरों से सुरक्षा, जल जीवन मिशन के कार्यों के अंतर्गत आने वाले निर्माण कार्यो के आधा अधूरा होने के कारण ग्रामीणों के आवागमन में होने वाली परेशानी, नालियों की मरम्मत एवं सफाई तथा आधार केंद्र सेंटर खोलने आदि को लेकर 50 से अधिक जन-समस्याएं डीएम के समक्ष प्रस्तुत की गई इसके बाद डीएम वंदना ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत आम जनमानस से समन्वय बनाते हुए समाधान करने के दिशा-निर्देश निर्देश दिए।
(DM Vandana Chauhan Audit)