Bageshwar News Live: अपने पीछे सात साल की बेटी और तीन साल के मासूम बेटे सहित पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं मृतका, परिवार में मचा कोहराम….
राज्य के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पालतू पशुओं के लिए चारापत्ती लेने जंगल गई एक महिला के खाई में गिर जाने से मौत हो गई है। इस दुखद घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं इससे दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया भी उठ गया है। बताया गया है कि मृतका अपने पीछे सात साल की बेटी और तीन साल के मासूम बेटे सहित पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Bageshwar News Live)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी जवान का आकस्मिक निधन विभाग में दौड़ी शोक की लहर
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के लेटी गांव निवासी बसंती देवी पत्नी सोबन सिंह, अपने पालतू पशुओं के लिए चारापत्ती लेने गांव की अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में गई थी। बताया गया है कि इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह सीधे खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची गांव की अन्य महिलाओं ने तुरंत घटना की जानकारी बसंती के परिजनों के साथ ही अन्य ग्रामीणों को दी। जिस पर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बसंती को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बसंती देवी को मृत घोषित कर दिया।
(Bageshwar News Live)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भीषण सड़क हादसा अस्पताल जा रहे दो सगे भाइयों की गई जिंदगी….