उत्तराखण्ड: पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी जवान का आकस्मिक निधन विभाग में दौड़ी शोक की लहर
Jasvir Singh uttarakhand police: बीते तीन दिनों से बीमारी से ग्रसित थे आरक्षी जसबीर, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ दिया दम….
राज्य के चमोली जिले से समूचे उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पुलिस लाईन गोपेश्वर में तैनात 2014 बैच के आरक्षी जवान जसबीर सिंह का असामयिक निधन हो गया है। बताया गया है कि मृतक आरक्षी जवान जसबीर सिंह को स्वास्थ्य खराब होने के कारण दिनांक 07.09.2023 की रात्रि को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया था जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया था जहां रविवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जवान के आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Jasvir Singh uttarakhand police)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भीषण सड़क हादसा अस्पताल जा रहे दो सगे भाइयों की गई जिंदगी….
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक आरक्षी जवान जसबीर सिंह मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के रहने वाले थे। बताया गया है कि वे बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरान्त उनके द्वारा सदैव विभाग के लिए मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया गया। उनके आकस्मिक निधन पर चमोली पुलिस ने शोक व्यक्त करते हुए अपने साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
(Jasvir Singh uttarakhand police)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: महिला दरांती से भीड़ गई खूंखार गुलदार से बचाई अपनी जिंदगी….