उत्तराखण्ड सरकार ने महिला कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात शासनादेश हुआ जारी…
By
maternity leave uttarakhand government: अब सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा और आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को भी मिलेगा मातृत्व/प्रसूती अवकाश, कैबिनेट के फैसले के बाद शासन ने आदेश भी किया जारी….
सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग एवं संविदा के माध्यम से कार्यरत महिला कर्मचारियों को उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। जी हां… अब सरकारी कर्मचारियों की तरह ही संविदा एवं आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को भी बच्चों की देखभाल के लिए प्रसूती/ मातृत्व अवकाश (Maternity leave) मिलेगी। सबसे खास बात तो यह है कैबिनेट के फैसले के बाद अब इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
(maternity leave uttarakhand government)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 14 सितंबर तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…
बता दें कि सचिव दिलीप जावलकर की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार के अधीन विभागों में विभागीय एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से दैनिक वेतन पर नियोजित महिलाओं को सेवा प्रदाता संस्था द्वारा प्रसूति अवकाश की सुविधा अनुमन्य की गई है। अवकाश की इस अवधि के वेतन का भुगतान यथाप्रक्रिया नियोक्ता के द्वारा किया जाएगा। संविदा पर कार्यरत महिलाओं को इस अवकाश की स्वीकृति नियोक्ता द्वारा जबकि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत महिलाओं को सेवा प्रदाता संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी।
(maternity leave uttarakhand government)