Kamlesh Saini LT Teacher: कमलेश ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, परिवार की विषम परिस्थितियों से जूझते हुए हासिल की सफलता…
दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग-अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया!
चंद शब्दो की इन पंक्तियों को एक बार फिर साबित कर दिखाया है उत्तराखण्ड की एक होनहार बेटी ने। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र की रहने वाली कमलेश सैनी की, जिनके सिर से बचपन में ही माता-पिता का साया उठ गया था। माता पिता की मौत के बाद उनके बड़े भाई ने कमलेश को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया और उन्होंने भी भारतीय नौसेना में कार्यरत अपने भाई के इस संघर्ष को जाया नहीं जाने दिया। यही कारण है कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए उन्होंने सफलता का परचम लहराकर राज्य के अन्य युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। आपको बता दें कि कमलेश का चयन एलटी में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका के रूप में हुआ है। कमलेश की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Kamlesh Saini LT Teacher) यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की सीमा नेगी L.T शिक्षिका के लिए चयनित गढ़वाल में मिली तैनाती…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में कमलेश के पति योगेश सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी कमलेश भी राज्य के उन 129 होनहार युवाओं में शामिल हैं जिन्हें बीते 6 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखण्ड के बाराखाम (ईराचौड़) में पहली पोस्टिंग मिली है। आपको बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा छोई रामनगर से प्राप्त करने वाली कमलेश ने पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर से बीए तथा एमए की डिग्री हासिल की। हाल ही में उन्होंने नवोदय की लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण की हालांकि उन्हें नवोदय की साक्षात्कार की परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ा परन्तु उन्होंने इसके बावजूद भी हार नहीं मानी। अब वह द्वाराहाट ब्लाक क्षेत्र में नौनिहालों का भविष्य संवारने जा रही है। बताते चलें कि कमलेश के पति योगेश बजाज आटो लिमिटेड पंतनगर में लाइन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। दोनों की शादी वर्ष 2019 में हुई थी तथा वर्तमान में उनकी एक तीन साल की बेटी भी है।
(Kamlesh Saini LT Teacher)