Shivangi Verma almora: इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से मास्टर कोर्स की पढ़ाई करेंगी शिवांगी, आप भी दीजिए बधाई…..
अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर सफलता का परचम लहराने वाली राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में मास्टर्स कोर्स के लिए हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली शिवांगी वर्मा की, जो इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन माल्यूक्लूलर माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई करने जा रही है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Shivangi Verma almora)
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड की खुशी जल्द आएंगी भारतीय टीम में नजर, कैंप में हो चुका चयन….
आपको बता दें कि अल्मोड़ा शहर की ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाली शिवांगी वर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी लाइफ साइंस की डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ हासिल की है। तदोपरांत उन्होंने उन्होंने कुमाऊं विवि से बायोटेक्नालाजी की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। जिसके बाद इसी वर्ष फरवरी से जून तक चली चयन प्रक्रिया में सफलता अर्जित करने के साथ ही उनका चयन इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में हो गया है। बताते चलें कि शिवांगी के पिता टीके वर्मा जहां एलआईसी के सेवानिवृत्त विकास अधिकारी हैं वहीं उनकी मां कविता वर्मा एक कुशल गृहणी है।
(Shivangi Verma almora)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बचपन में ही उठा माता पिता का साया पर नहीं मानी हार अब कमलेश बनी LT शिक्षिका