Connect with us
Uttarakhand news:Khushi arya of halduchaur haldwani selected in kho kho indian team

उत्तराखण्ड

नैनीताल

हल्द्वानी

बधाई: उत्तराखंड की खुशी जल्द आएंगी भारतीय टीम में नजर, कैंप में हो चुका चयन….

Khushi Arya kho kho: हल्द्वानी के हल्दी कर निवासी खुशी आर्य का भारतीय टीम में खो-खो सीरीज के लिए हुआ चयन

उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो जल्द ही भारतीय खो-खो टीम का हिस्सा बन सकती है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ निवासी खुशी आर्य की, जिनका चयन भारतीय खो-खो संघ द्वारा आगामी 22 सितंबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कैंप में हुआ है। इस प्रशिक्षण कैंप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अक्टूबर- नवंबर माह में आयोजित होने वाली इंडिया मलेशिया इंडोनेशिया खो-खो सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में किया जाएगा।(Khushi Arya kho kho)

यह भी पढ़िए:पिथौरागढ़ के हिमांशु कापड़ी LT शिक्षक के लिए चयनित अपने ही जिले मे मिली तैनाती

कुल मिलाकर यदि खुशी ने इस कैंप में शानदार प्रदर्शन किया तो वह भी भारतीय खो-खो टीम का हिस्सा बनकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगी।इस संबंध में उत्तरांचल क्षेत्र के महासचिव रजत शर्मा ने बताया कि राज्य से दो खो-खो खिलाड़ियों का इस कैंप में चयन हुआ है। जिनमें खुशी के अतिरिक्त बालक वर्ग में ऋषिकेश निवासी इमरान खान भी शामिल हैं। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों के पास भारतीय खो-खो टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका है। इस खुशी के अवसर पर इस मौके पर उत्तरांचल क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया है कि वे जल्द ही भारतीय खो-खो टीम का हिस्सा बनेंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top