Kathgodam Delhi Train Time: उत्तरी रेलवे ने बदला शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की समय सारिणी, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें…
Kathgodam Delhi Train Time
उत्तराखंड से दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, बिहार, हावड़ा जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक आवश्यक खबर सामने आ रही है।बता दे कि काठगोदाम से संचालित होने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। बता दे कि दिल्ली के लिए काठगोदाम से दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर रवाना होने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 03:20 पर रवाना होगी। इसके साथ ही काठगोदाम से संचालित होने वाली कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
(Kathgodam Delhi Train Time)
यह भी पढ़ें- Good News: टनकपुर से मथुरा के बीच चलने वाली ट्रेन को किया गया विस्तारित देखें नया समय
इज्जतनगर रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि देहरादून के लिए संचालित होने वाली नैनी-दून जनशताब्दी रुद्रपुर सुबह 06:44 पर पहुंचेगी। वही दिल्ली के लिए संचालित होने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लालकुआं स्टेशन पर सुबह 09:27 बजे तथा रुद्रपुर स्टेशन पर 10:01 बजे पहुंचेगी।जबकि यह ट्रेन दोपहर 12:23,पर काठगोदाम-लखनऊ पंतनगर स्टेशन पर तथा 12:38 पर किच्छा स्टेशन दिन में 02 बजे इज्जतनगर स्टेशन पर पहुंचेगी। जम्मूतवी के लिए संचालित होने वाली ट्रेन हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 01 बजे पहुंचेगी। लालकुआं से मुरादाबाद के लिए ट्रेन का नया समय शाम 04:50 बजे है। कानपुर के लिए संचालित होने वाली गरीब रथ शाम 07:37 बजे रुद्रपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। काठगोदाम से संचालित होने वाली बाघ एक्सप्रेस रात 10:39 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
(Kathgodam Delhi Train Time)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : स्कूलों के खुलने के समय में हुआ बड़ा बदलाव देख लीजिए नहीं तो होगी फजीहत