हल्द्वानी: पहाड़ के बुजुर्ग की जमीन फंसी थी लम्बे समय से IAS दीपक रावत ने किया समाधान
Published on

By
Deepak Rawat Janta Darbar today
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार ने एक और बुजुर्ग के जीवन में खुशियों का रंग भर दिया है। जी हां… अब तक कितने ही लोगों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही उन्हें उनका हक दिला चुके कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार पर लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि प्रत्येक सप्ताह लगने वाले इस जनता दरबार में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसा ही एक मामला बीते मंगलवार को भी कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में सामने आया। जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने फौरी तौर पर एक्शन लेते हुए न केवल लगभग 17 वर्ष बाद बुजुर्ग सेवानिवृत्त शिक्षक की समस्या को दूर किया बल्कि उनके द्वारा खरीदी गई जमीन की सही लोकेशन भी उन्हें बताई। जिसके लिए सेवानिवृत्त शिक्षक कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का धन्यवाद अदा करते हुए नहीं थक रहे हैं। आइए अब आपको इस पूरे मामले से रूबरू कराते हैं।
(Deepak Rawat Janta Darbar today)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पहाड़ की महिला को दिलाए जमीन के 12 लाख रुपए वापस
दरअसल बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के उतरौड़ा निवासी शिक्षक हरीश चंद्र पांडेय, वर्ष 2004 में अपने पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 2006 में उन्होंने अपने बेटे गणेश चन्द्र पाण्डेय के नाम हल्द्वानी के जयदेवपुर ग्राम में एक प्लाट खरीदा था। जिसके बाद वह घर के कार्यों में ही व्यस्त हो गए। लम्बे समय तक हल्द्वानी न आने के कारण वह अपनी जमीन की लोकेशन ही भूल गए और काफी मशक्कत के बाद भी अब उन्हें अपने प्लाट की लोकेशन नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण वह दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने यह आपबीती सुनाते हुए कुमाऊं कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई। जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने संबंधित क्षेत्र के पटवारी को नक्शे तथा अन्य दस्तावेजों के बाद अपने कैंप कार्यालय में बुलाया। जिसके बाद पटवारी ने इन सभी दस्तावेजों की सहायता से बुजुर्ग शिक्षक के प्लाट की सही लोकेशन बता दी। जिसके लिए उन्होंने कमिश्नर का आभार जताया।
(Deepak Rawat Janta Darbar today)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत चौंक गए दरबार में जब मिले एक से बढ़कर एक फ्राड केस …
Champawat News Today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई कार, एक युवक की...
Pauri Garhwal car accident : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, रिटायर्ड शिक्षक की गई जिंदगी,...
Kathgodam bike accident today: बीते रोज ओखलकांडा में हुए भीषण हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार...
kaunta patrani harishtal Okhalkanda marriage accident today: ओखलकांडा हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत,...
Nainital Marriage bolero accident : बारातियों से भरा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की गई जिंदगी, अन्य...
Haridwar Roadways Bus Accident: रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चली गई...