Vineeta nursing officer AIIMS: विनीता को बतौर नर्सिंग अधिकारी ऋषिकेश एम्स में मिली तैनाती….
Vineeta nursing officer AIIMS
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य की इन होनहार बेटियों की सफलता की खबरों से रू-ब-रू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो एम्स में नर्सिंग अधिकारी बनने जा रही हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नारायनबगड़ विकासखण्ड के बुंगा गांव निवासी विनीता की, जिनका चयन NORCET-4 (Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test) में हो गया है ।बताया गया है कि उन्हें ऋषिकेश एम्स में बतौर नर्सिंग अधिकारी तैनाती मिली है। विनीता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Vineeta nursing officer AIIMS)
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की सविता मेहता नर्सिंग अधिकारी के लिए चयनित…..
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में विनीता ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नारायणबगड़ में स्थित SGRR स्कूल से प्राप्त की है जिसके उपरांत SGRR देहरादून से उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। तदोपरांत उन्होंने राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की। जिसके उपरांत वह तीन वर्षों से बतौर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(CHO) सहसपुर देहरादून में कार्यरत थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता दलबीर जहां भारतीय सेना में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां बसंती देवी एक कुशल गृहिणी हैं।
(Vineeta nursing officer AIIMS)
यह भी पढ़ें- देवभूमि की दो सगी बहनों ने बढ़ाया मान एक बनी नर्सिंग ऑफिसर तो दूसरी असिस्टैंट प्रोफैसर