Sanju Rawat Nursing Officer: संजू ने हासिल किया मुकाम, दिल्ली एम्स में मिली पहली नियुक्ति….
Sanju Rawat Nursing Officer
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य की इन होनहार बेटियों की सफलता की खबरों से रू-ब-रू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो एम्स में नर्सिंग अधिकारी बनने जा रही हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के निगलानी गांव निवासी संजू रावत की, जिनका चयन NORCET-5 (नर्सिंग ऑफीसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) में हो गया है । बताया गया है कि उन्हें दिल्ली एम्स में बतौर नर्सिंग अधिकारी तैनाती मिली है। संजू की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Sanju Rawat Nursing Officer)
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली की विनीता हुई AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के लिए चयनित क्षेत्र का बड़ा मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में संजू रावत के पिता गोविंद सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में उनका परिवार नैनीताल जिले के रामनगर के मानसरोवर फेस 2 कॉलोनी , उदयपुरी चोपड़ा पिरूमदारा में रहता है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल रुड़की से प्राप्त की है जिसके उपरांत आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर उधम सिंह नगर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात डीआईएमएस (दून इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) सहसपुर देहरादून से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की। उन्होंने NORCET-5 के परीक्षा परिणामों में आल इंडिया लेवल पर 42वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता गोविंद सिंह रावत जहां भारतीय सेना के बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हैं वहीं उनकी मां हेमा देवी एक कुशल गृहिणी हैं।(Sanju Rawat Nursing Officer)
यह भी पढ़ें- देवभूमि की दो सगी बहनों ने बढ़ाया मान एक बनी नर्सिंग ऑफिसर तो दूसरी असिस्टैंट प्रोफैसर