Uttarakhand to delhi roadways bus: परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी, कहा यात्रियों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं….
Uttarakhand to delhi roadways bus
उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने उन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि उत्तराखंड रोडवेज की पुरानी बसों (बीएस-4) के दिल्ली की सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बीते 26 अक्टूबर को जारी आदेश हरियाणा, उत्तर प्रदेश, एनसीआर एवं राजस्थान से संचालित होने वाली बसों के लिए था, जिसमें कहा गया था कि इन सभी राज्यों की केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी एवं बीएस-6 माडल की बसें ही दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर सकेंगी। लेकिन इसमें उत्तराखण्ड की बसों के लिए कोई भी जिक्र नहीं किया गया था।
(Uttarakhand to delhi roadways bus)
यह भी पढ़ें- अमेरिका में गूंजेगी उत्तराखण्ड की बेटी ऋचा की आवाज, करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
सोशल मीडिया में चल रही तमाम अफवाहों पर रोक लगाते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने इस संबंध प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड रोडवेज की बसों का दिल्ली के लिए संचालन पूर्व की भांति सुचारू रूप से चल रहा है। जबकि सोशल मीडिया पर इस संबंध में बुधवार यानी आज से दिल्ली में उत्तराखण्ड की बसों पर प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी खबरें चल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उत्तराखण्ड की बसों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। इसलिए यात्रियों को भ्रमित होने की कोई जरूरत नहीं है।
(Uttarakhand to delhi roadways bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: देहरादून से मुंबई के बीच बंद हुई ये फ्लाइट, लंबे समय से दे रही थी सेवाएं