बधाई : उत्तराखण्ड के अंकित ने बढ़ाया प्रदेश का मान , 10 किलोमीटर रेस में जीता गोल्ड मेडल
By
Ankit Kumar national games: अंकित कुमार ने उत्तराखण्ड की झोली में डाला तीसरा स्वर्ण पदक, हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धि…
Ankit Kumar national games
समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर गोवा से सामने आ रही है जहां चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के एक और युवा खिलाड़ी ने स्वर्णिम सफलता अर्जित कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठाणी गांव निवासी अंकित कुमार की, जिन्होंने 10 किलोमीटर की रेस में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ जीत अपने नाम की बल्कि उत्तराखंड की झोली में एक स्वर्ण पदक भी डाल दिया। बताया गया है कि उन्होंने यह रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की।
(Ankit Kumar national games)
यह भी पढ़ें- गोवा नेशनल गेम्स में चमका उत्तराखण्ड का सूरज, वाक रेस में हासिल किया गोल्ड मेडल
आपको बता दें कि इसे मिलाकर अब इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के नाम तीन स्वर्ण पदक हो चुके हैं। इससे पहले 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में देहरादून के सूरज पंवार और पेचक सिलाट में रूद्रपुर के निखिल भारती ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
(Ankit Kumar national games)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं होमगार्डों को जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
