Siddhi Pant uttarakhand cricket team : दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं सिद्धी, अंडर 15 टीम में दिखाएंगी अपना हुनर….
Siddhi Pant uttarakhand cricket team
जहां उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं वहीं यहां के नौनिहाल भी किसी से कम नहीं है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ननिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की सिद्धि पंत की। जिसका चयन उत्तराखंड की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। सिद्धि के चयन से उनके परिवार में खुशी का माहौल है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Siddhi Pant uttarakhand cricket team)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: राष्ट्रीय खेलों में सोनिया का शानदार प्रदर्शन, मेडल हासिल कर बढ़ाया मान
बता दे कि सिद्धि पंत दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज है। सिद्धि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को देती है। बताते चलें कि उत्तराखंड अंडर- 15 महिला टीम 17 नवंबर से 7 दिसंबर तक टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। जिसका पहला मैच 17 नवंबर को सौराष्ट्र में , दूसरा मैच 19 नवंबर को हरियाणा, तीसरा मैच 21 नवंबर को, चौथा मैच 23 नवंबर को मध्यप्रदेश पांचवां मैच 25 नवंबर को केरला में होगा। वही प्री क्वार्टर मैच 29 एवं 30 नवंबर को, तथा क्वार्टर मैच 2 एवं 3 दिसंबर को पंजाब में खेला जाएगा इसके बाद 5 दिसंबर को सेमीफाइनल तथा 7 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
(Siddhi Pant uttarakhand cricket team)
यह भी पढ़ें- गोवा नेशनल गेम्स में चमका उत्तराखण्ड का सूरज, वाक रेस में हासिल किया गोल्ड मेडल