Gangolihat Pithoragarh Guldar Attack: विमला की आजीविका पर खड़ा हुआ बड़ा संकट, छिन गया आजीविका का सहारा, क्षेत्र में हड़कंप के साथ ही दहशत व्याप्त….
Gangolihat Pithoragarh Guldar Attack
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जंगली जानवरों के आतंक की ऐसी ही एक खौफनाक खबर आज राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सामने आ रही है जहां गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के टिम्टा चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) ग्राम पंचायत में एक गुलदार ने ग्रामीण की गौशाला में घुसकर उसकी एक दर्जन से अधिक बकरियों को अपना निवाला बना लिया है। इस दुखद खबर से जहां ग्रामीण की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को घटना की सूचना देकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
(Gangolihat Pithoragarh Guldar Attack)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दो वर्ष के मासूम बच्चे को गुलदार ने बनाया अपना निवाला क्षेत्र में दहशत का माहौल
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के टिम्टा चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) ग्राम पंचायत निवासी विमला देवी पत्नी स्वगीर्य होशियार गिरी बकरी पालन कर अपनी आजीविका चलाती है। बताया गया है कि बीती रात एक गुलदार ने विमला के गौशाला में घुसकर उसकी एक दर्जन से अधिक बकरियों को अपना निवाला बना लिया। इतना ही नहीं गुलदार दो बकरियों को अपने साथ भी ले गया है। इस घटना का पता गुरुवार सुबह उस समय चला जब विमला अपनी गौशाला में पहुंची। जिस पर उसने देखा कि गौशाले का दरवाजा टूटा हुआ है और गौशाले के भीतर उसकी सारी बकरियां खून से लथपथ पड़ी है। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी गांव के प्रधान शंकर गिरी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़िता पशुपालक विमला देवी को मुआवजा देने की बात कही है।
(Gangolihat Pithoragarh Guldar Attack)
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग: घर के आंगन में खेल रही बच्ची को खूंखार गुलदार ने बनाया अपना निवाला….