Tehri Garhwal bike accident: परिवार में मचा कोहराम, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत की खबर से गांव में भी पसरा मातम….
Tehri Garhwal bike accident
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक हृदयविदारक खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
(Tehri Garhwal bike accident)
यह भी पढ़ें- Kotabag Nainital Car Accident: नैनीताल में गहरी खाई में समाई कार 5 की गई जिंदगी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर ब्लॉक के मरोड़ा गांव निवासी गोविंद सिंह नेगी, दुकान का सामान लेने, अपने बेटे सुमित के साथ बाइक से देहरादून जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर दुबड़ गांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे गोविंद सिंह नेगी और उनके 17 वर्षीय बेटे सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि गोविंद सिंह नेगी की अपने गांव के पास में परचून (राशन) की दुकान चलाते थे और उसी का सामना लेने देहरादून जा रहे थे। वहीं 17 वर्षीय सुमित ने इसी साल 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके परिवार में उसका एक छोटा भाई और मां है। पति और बेटे की मौत की खबर से जहां गोविंद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं सुमित के भाई की आंखों से भी अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
(Tehri Garhwal bike accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बरात में जा रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर पिता-पुत्र सहित चार की मौत पसरा मातम