Army runner Mohan Saini: भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के मोहन सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्तकर हासिल किया स्वर्ण पदक……..
Army runner Mohan Saini : उत्तराखंड के अधिकतम युवाओं का सपना होता है कि वह बिना अपनी जान की परवाह किए सेना मे भर्ती होकर अपने देश की रक्षा कर सकें और अपने प्रदेश का मान पूरे देश मे बढ़ा सकें। आए दिन हम आपको राज्य के ऐसे होनहार युवाओं से रुबरु करवाते रहते हैं जो अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर ऊंचे ऊंचे मुकाम को हासिल करते हैं। आज हम आपको एक और ऐसे ही बेटे से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने भुवनेश्वर में आयोजित 27 वीं सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्तकर स्वर्ण पदक हासिल किया है और अपने माता-पिता के साथ ही समूचे प्रदेश का मान अपनी इस सफलता के जरिए पूरे देश में बढ़ाया है। जी हां……. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर शहर के रहने वाले आर्मी धावक मोहन सैनी की जिन्होंने भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: वन दरोगा नव्या पांडे ने अबूधाबी में जीता पदक, बढ़ाया देश प्रदेश का मान
Mohan Saini kashipur udham Singh Nagar
बता दें 12 से 15 मई तक भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल फेडरेशन की ओर से 27 वीं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था। जिसमें उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर शहर के रहने वाले आर्मी धावक मोहन सैनी ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। दरअसल यह पदक उन्होंने हजार मीटर की दौड़ को 30:41 मिनट पर पूरी करने के पश्चात प्राप्त किया है। आपको बता दें कि मोहन इससे पूर्व में भी कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। वर्ष 2013 मे काशीपुर साईं केंद्र के कोच चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मोहन, विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अब तक एक स्वर्ण पदक समेत 10 रजत पदक और 7 कांस्य पदक भी जीता चुके हैं। बताते चलें कि मोहन की वर्ष 2019 में रुड़की में आर्मी में तैनाती हुई थी। वर्तमान में जालंधर में हवलदार के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही वह इंडिया कैंप बेंगलुरु में कोच सुरेंद्र भंडारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और आगामी सीनियर एशियन खेलों की तैयारी में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश के मयंक गिरी ने श्रीलंका में जीते गोल्ड सहित तीन पदक, बढ़ाया देश प्रदेश का मान