Uttarakhand weather update: रविवार रात को अधिकांश क्षेत्रों में हुई बारिश, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, आसमान में बादलों ने डाला डेरा तो कोहरे की चपेट में आए मैदानी क्षेत्र…
Uttarakhand weather news
दिसंबर का महीना शुरू होते ही न केवल कैलेंडर बदल गया है बल्कि उत्तराखण्ड में मौसम ने भी करवट ले ली है। बीती रात जहां राज्य के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हुई है वहीं सोमवार सुबह से ही आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाल लिया है। बात राज्य के मैदानी हिस्सों की करें तो पहाड़ से आती सर्द हवाओं ने जहां कंपकंपी बढ़ा दी है वहीं समूचा मैदानी क्षेत्र को घने कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है। बारिश और कोहरे से पहाड़ से मैदान तक तापमान में गिरावट हुई है जिससे एकाएक ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है। बता दें कि रविवार देर रात राज्य के हल्द्वानी, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत सहित अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से चलने वाली ये सभी ट्रेनें 2 दिसंबर से 29 फरवरी तक हुई निरस्त…
Uttarakhand weather today
इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ चमोली उत्तरकाशी के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। इसके साथ ही मैदानी जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अब कोहरे की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग की ओर से बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह मौसम विभाग की ओर से दी गई है। आपको बता दें कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बीते नवंबर माह से ही बारिश बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया था। केदारनाथ बद्रीनाथ सहित चारों धामों के अतिरिक्त राज्य के सभी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से जहां पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी थी वहीं अब पहाड़ से आती सर्द हवाओं एवं घने कोहरे से राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नए साल और क्रिसमस पर नैनीताल जाने वालों के लिए बड़ी खबर, हो सकती है बड़ी फजीहत..