Tanakpur Dehradun Volvo Bus: समय सारिणी तैयार कर रहे हैं परिवहन निगम के अधिकारी, जल्द संचालित होंगी टनकपुर से देहरादून के लिए दो वाल्वो बसें…
Tanakpur Dehradun Volvo Bus
राज्य के चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. टनकपुर वासियों को उत्तराखंड परिवहन निगम नए वर्ष की सौगात देने जा रहा है। बताया गया है कि उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा जल्द टनकपुर से देहरादून के लिए सीधी वाल्वो बस सेवा शुरू की जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि परिवहन निगम के अधिकारियों ने इसकी समय सारिणी भी बनानी भी शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नए वर्ष के पहले ही इस वाल्वो बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर बन रहा है 110 मीटर सिग्नेचर ब्रिज, यातायात होगा बेहद सुगम
Uttarakhand roadways Volvo Bus आपको बता दें कि देहरादून से कुमाऊं मंडल के लिए अभी तक एक ही वाल्वो बस सेवा का संचालन किया जाता है। यह बस सेवा हल्द्वानी देहरादून के बीच संचालित होती है। बीते दिनों टनकपुर में एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज्य के मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर से देहरादून के लिए वाल्वो बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने का काम उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में टनकपुर से देहरादून के बीच दो वाल्वो बस चलाने की तैयारी है। इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता को देहरादून टनकपुर के बीच दो वाल्वो बसों के संचालन के लिए शीघ्र समय सारिणी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: टिहरी वासियों के लिए खुशखबरी, रोडवेज ने शुरू की नई बस सेवा जानिए टाइम टेबल