Bhimtal guldar attack news: चंद दिनों के भीतर हुई दूसरी घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त, दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की गुहार….
Bhimtal guldar attack news
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में गुलदार द्वारा ग्रामीणों पर हमलों की खबरें लगातार सामने आ रही है। बीते दो दिन पूर्व जहां मलुवाताल के तोक कसैला में गुलदार ने इंद्रा देवी पत्नी मोहन चन्द्र बेलवाल को अपना निवाला बनाया था वहीं अब भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिनरो निवासी पुष्पा देवी पत्नी भोला दत्त को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। चंद दिनों के भीतर ही दो महिलाओं की मौत से जहां उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
Bhimtal news Today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिनरो निवासी पुष्पा देवी पत्नी भोला दत्त, बीते रोज, घर के पास ही स्थित अपने खेत से पालतू पशुओं के लिए घास लेने गई थी। बताया गया है कि इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक गुलदार ने उस पर एकाएक हमला कर दिया। इससे पहले कि पुष्पा कुछ सोच समझ पाती, गुलदार उसे अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर ले जाने लगा। पुष्पा की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। एक साथ इतने ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख गुलदार पुष्पा को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। लेकिन तब तक पुष्पा की मौत हो चुकी थी।