Bhimtal school closed: गुलदार के लगातार हमले से क्षेत्र में दहशत व्याप्त, आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया अल्टीमेटम, अलर्ट मोड पर आया जिला प्रशासन, मंगलवार तक बंद रहेंगे स्कूल…
Bhimtal school closed
राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल विकासखण्ड के पिनरो क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है। एक हफ्ते के भीतर क्षेत्र की दो महिलाओं को गुलदार द्वारा अपना निवाला बनाए जाने से जहां क्षेत्र में दहशत व्याप्त हैं और ग्रामीणों ने दिन के समय भी अपने घरों से निकलना छोड़ दिया है वहीं इन घटनाओं से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द गुलदार के आतंक से निजात ना दिलाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इतना ही नहीं रविवार तक तेंदुए को आदमखोर घोषित नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा के नेतृत्व में डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का घेराव कर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद अब नैनीताल जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। यह भी पढ़ें- नैनीताल: जंगल घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला क्षेत्र में दहशत का माहौल
Bhimtal guldar attack
इसी क्रम में अब जिलाधिकारी वंदना के दिशानिर्देशों पर पिनरो क्षेत्र के तीन विद्यालयों को आगामी मंगलवार तक बंद कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों एवं एक इंटर कॉलेज को आगामी मंगलवार यानी 12 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में बीईओ मान सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि गुलदार का आतंक बना रहता है तो विद्यालयों को मंगलवार के बाद भी बंद रखा जाएगा। गौरतलब है कि गुलदार ने बीते 7 दिसंबर को जहां भीमताल के मलुवाताल ग्राम पंचायत के तोक कसैला में इंद्रा देवी पत्नी मोहन चन्द्र बेलवाल को अपना निवाला बनाया था वहीं बीते रोज भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिनरो निवासी पुष्पा देवी पत्नी भोला दत्त को गुलदार ने उस वक्त अपना निवाला बना लिया था जब वह अपने खेतों से घास लेने गई थी।