उत्तराखंड : छुट्टियों में घर आए SSB जवान की सड़क हादसे में गई जिंदगी दौड़ी शोक की लहर
By
Almora Scooty Accident: मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे मृतक प्रभु, ननिहाल से पूजा में शामिल होकर लौट रहे थे घर, तभी हो गया हादसा…
Almora Scooty Accident
अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां छुट्टियों पर घर आए एसएसबी के जवान की सड़क हादसे में जिंदगी चली गई। मृतक जवान की पहचान प्रभु दयाल के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे। इस दुखद हादसे की खबर से जहां उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं उनकी आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही थी। प्रभु अपने पीछे पत्नी मंजू बेटे अमित, बेटी संजना और दीपिका समेत भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बाइक पिता पुत्र ने मौके पर तोड़ा दम
Prabhu Dayal SSB Accident
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम खितोली गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी 38 वर्षीय प्रभु दयाल SSB के जवान थे और 56 वीं बटालियन बिहार के गया में तैनात थे। प्रभु दयाल बीते 10 दिसम्बर को अवकाश पर घर आए हुए थे और 25 दिसंबर को उन्हें अपनी ड्यूटी पर लौटना था। बीते रोज प्रभु अपने ननिहाल धौलछीना अल्मोड़ा में आयोजित एक पूजा में शामिल होकर घर की ओर वापस लौट रहे थे। आपको बता दें कि प्रभु दयाल ने बच्चों को पढ़ने के लिए अल्मोड़ा में किराए पर मकान लिया था और वह पूजा संपन्न होने के बाद बच्चों से मिलने जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही वह अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर एनटीडी के पास पहुंचे तो अचानक से उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर और पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल प्रभु को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस जवान पंकज जोशी का सड़क हादसे में निधन दौड़ी शोक की लहर…….