Vinay dangwal flying Officer: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं विनय, वर्तमान में देहरादून में रहता है उनका परिवार…
Vinay dangwal flying Officer राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में राज्य के वीर बहादुर युवा एक सैनिक से लेकर उच्च रैंक के अधिकारियों के रूप में लगातार भर्ती हो रहे हैं। जो यहां की वीरतापूर्ण परम्परा की सार्थकता को सिद्ध करता हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसी ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो हाल ही में भारतीय वायुसेना में एक अधिकारी के रूप में शामिल हो गए है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के डांग – खसेती गांव निवासी विनय डंगवाल की, जो भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। विनय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खटीमा की गीतिका चुफाल बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
Vinay dangwal Tehri Garhwal
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में विनय के बड़े भाई बिपिन डंगवाल ने बताया कि वर्तमान में उनका परिवार देहरादून जिले के डाकरा गढ़ी कैंट में रहता है। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनय के पिता संजय डंगवाल जहां भारतीय सेना की 7 गढ़वाल राइफल्स में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां राजेश्वरी डंगवाल एक कुशल गृहिणी हैं। विनय ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अपर कैम्प देहरादून से प्राप्त करने के उपरांत डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून से बीएससी की डिग्री हासिल की है। तदोपरांत उन्होंने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय से एमसीए किया है। बताते चलें कि विनय के बड़े भाई बिपिन डंगवाल एक MNC कंपनी में बतौर सॉफ़्टवेयर डेवेलपर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रानीखेत की भूमिका बनी भारतीय वायुसेना में अफसर, आप भी दें बधाई