Bhimtal Guldar Terror: खेत में घास काटने गई थी निकिता, एकाएक कर दिया गुलदार ने हमला, ग्रामीणों में दहशत के साथ ही वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश….
Bhimtal Guldar Terror
राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में इन दिनों आदमखोर गुलदार का आतंक इस कदर छाया हुआ है कि जहां एक गुलदार ने महज 15 दिनों के भीतर तीन ग्रामीणों को अपना निवाला बना लिया है वहीं इन घटनाओं से दहशतज़दा ग्रामीण अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। विदित हो कि गुलदार ने बीते 7 दिसंबर को जहां भीमताल के मलुवाताल ग्राम पंचायत के तोक कसैला में इंद्रा देवी तथा बीते 9 दिसंबर को भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिनरो निवासी पुष्पा देवी को अपना निवाला बनाया था। इन दोनों घटनाओं के बाद बीते मंगलवार को गुलदार ने ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में एक 18 वर्षीय किशोरी को उस वक्त अपना निवाला बना लिया जब वह अपने खेतों में घास काटने गई थी। इन दुखद घटनाओं से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्रवासियों में दहशत के साथ ही वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
Bhimtal Nikita Sharma Guldar attack
अभी तक मिल रही है जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा निवासी विपिन चंद्र शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री निकिता देहरादून में नौकरी करती थी। इन दिनों वह अपने घर आई हुई थी। बताया गया है कि बीते शाम को पांच बजे के आसपास वह अपने खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक गुलदार ने उस पर एकाएक हमला कर दिया। इससे पहले कि निकिता कुछ सोच समझ पाती गुलदार उसे अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर ले जाने लगा। निकिता की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने जब हो हल्ला शुरू कर उसका पीछा किया तो इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों को अपने पीछे आता देख गुलदार निकिता को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घर से करीब दो किमी दूर निकिता का शव मिलते ही उसके परिवार के साथ ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।