उत्तराखंड का लाल लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हुआ शहीद प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर….
By
Shrawan chauhan Army uttarakhand: लेह लद्दाख में तैनात उत्तरकाशी के जवान श्रवण चौहान की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत, प्रदेश मे दौड़ी शोक की लहर…
Shrawan chauhan Army uttarakhand: समूचे उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है। दरअसल भारतीय सेना में लेह लद्दाख की सीमा पर तैनात 27 वर्षीय श्रवण चौहान की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई है जिसकी खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र सहित प्रदेश में शोक की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Doda encounter Terrorist attack: जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी हमला, डोडा में सेना के चार जवान शहीद
Shrawan chauhan Army Uttarkashi बता दें उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के सरनौल गांव के रहने वाले श्रवण कुमार पुत्र शूरवीर चौहान भारतीय सेना की 14 वीं बटालियन में लेह लद्दाख की सीमा पर तैनात थे इसी दौरान बीते गुरुवार को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान श्रवण का देहांत हो गया। श्रवण का पार्थिव शरीर आज सुबह चंडीगढ़ पहुंचाया गया है। चंडीगढ़ से भारतीय सेना एंबुलेंस के जरिए सड़क मार्ग से शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सरनौल पहुंचाया जाएगा। श्रवण पांच भाई बहनों मे से चौथे नम्बर के थे । उनका बड़ा भाई और दूसरा छोटा भाई भी सेना में भर्ती है। श्रवण की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युगांडा में तैनात गढ़वाल राइफल्स का जवान ड्यूटी के दौरान शहीद शोक की लहर