उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरने से शिक्षक की गई जिंदगी दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
By
Teacher Vikram Singh Pithoragarh : पैर फिसलने से एकाएक गहरी खाई में गिरे शिक्षक विक्रम, स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा….
Teacher Vikram Singh Pithoragarh
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां गटकूना जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षक विक्रम सिंह का गहरी खाई में गिरने से आकस्मिक निधन हो गया। हादसे का कारण पैर फिसलना बताया गया है। उनके आकस्मिक निधन से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र के साथ ही उत्तराखंड शिक्षक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में बाघ का आतंक, घर के आंगन से 4 वर्षीय बच्चे को बनाया निवाला जंगल में मिला शव
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के पुराना थल निवासी विक्रम सिंह पुत्र तेज सिंह का परिवार वर्तमान में उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र में रहता है। बताया गया है कि वर्तमान में गटकूना जूनियर हाईस्कूल में तैनात थे। बीते रोज वह स्कूल से घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान एकाएक उनका पैर फिसल गया और विक्रम अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में समा गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके आकस्मिक निधन की खबर से उनकी मां जयंती देवी एवं पत्नी कमला बिष्ट का रो रोकर बुरा हाल है। उनके दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे प्रशांत ने इंटर कर लिया है जबकि तन्मय छठी में पढ़ता है। हादसे के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।